'World Anti Child Labour Day: 12 June' in Hindi | ' World Day against Child Labour' | 'Vishwa Bal Shram Nishedh Diwas' par Nibandh (150 Words)


विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

'विश्व बाल श्रम निषेध दिवस' प्रति वर्ष दिनांक 12 जून को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को मनाने का अभिप्राय पूरे विश्व को बाल श्रम के विरुद्ध जागृत करना एवं बच्चों को बाल मजदूरी से बचाना है। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन द्वारा सर्वप्रथम 2002 में इस दिवस को सृजित किया गया और तब से यह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।

बाल श्रम की धारणा तथा परिभाषा चाहे अंतर्राष्ट्रीय हो या भारतीय ढांचागत कार्य में विद्यमान वैधानिक और नीतिगत दस्तावेजों के अधिकार में बदलाव एवं परिवर्तन है। बाल श्रम समाज की भीषणतम बुराइयों में से एक है तथा किसी भी देश के लिए अभिशाप है।

विश्व के करोड़ों लड़के व लड़कियां समाज की इस बुराई से ग्रसित हैं जिनके प्रति समाज को जागृत करने हेतु विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार की संगोष्ठियाँ एवं कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।


Close Menu