Short Essay on 'Hawa Mahal' in Hindi | 'Hawa Mahal' par Nibandh (100 Words)

हवा महल

'हवा महल' भारत के राजस्थान राज्य में जयपुर में स्थित है। इसका निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा कराया गया था। इसकी रूप-रेखा लाल चंद उस्ताद द्वारा तैयार की गई थी।

हवा महल का निर्माण लाल एवं गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से किया गया है। महल पांच मंजिल का स्मारक है जो जयपुर शहर के व्यवसायिक केंद्र में मुख्य मार्ग में स्थित है। इस महल में सैकड़ों हवादार झरोखे हैं। पुरानी नगरी की मुख्य गलियों के साथ यह पाँच मंजिली इमारत गुलाबी रंग में अर्धअष्टभुजाकार और परिष्कृत छत्तेदार बलुए पत्थर की खिड़कियों से सुसज्जित है। हवा महल जयपुर की पहचान है। सन् 1799 ईसवी में निर्मित हवा महल राजपूतो का मुख्य प्रमाण चिन्ह है।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu