'International Literacy Day: 8 September' in Hindi | 'Antarrashtriya Saksharta Diwas' par Nibandh (150 Words)


अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

'अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस' प्रत्येक वर्ष 8 सितम्बर को मनाया जाता है। विश्व से निरक्षरता को समाप्त करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 17 नवंबर 1965 के दिन 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय लिया था। विश्वभर में वर्ष 1966 में पहला विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया था। तभी से यह सम्पूर्ण विश्व भर में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य लोगों, समुदाय और समाज में साक्षरता के महत्व को उजागर करना है। इसका उद्देश्य व्यक्तियों और समुदायों में साक्षरता के महत्व को रेखांकित करना है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रत्येक वर्ष एक नए उद्देश्य के साथ मनाया जाता है। वर्ष 2013 का अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस सभी को साक्षर बनाने के साथ अत्याधुनिक साक्षरता कौशल से प्रशिक्षित करने पर बल देते हुए 21वीं सदी की साक्षरता को समर्पित किया गया।


Close Menu