राष्ट्रीय गणित दिवस
भारत में 'राष्ट्रीय गणित दिवस' प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को मनाया जाता है। यह भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिवस है। श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को भारत के दक्षिणी भूभाग में स्थित कोयंबटूर के ईरोड नाम के गांव (वर्त्तमान में तमिलनाडु राज्य) में हुआ था।
भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 125वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा वर्ष 2012 को 'राष्ट्रीय गणित वर्ष' घोषित किया गया। तब से प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गणित के सम्बन्ध में अनेक कार्यक्रम सम्पादित किये जाते हैं।
3 Comments
nice blog with informative post.
ReplyDeletethanx
ReplyDeleteNice
ReplyDelete