'Safer Internet Day' in Hindi | 'Antarrashtriya Surakshit Internet Diwas' par Nibandh (140 Words)


अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस

'अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस' (सेफर इंटरनेट डे) प्रति वर्ष पूरे विश्व में फरवरी में मनाया जाता है। वर्ष 2014 में यह दिवस 11 फरवरी को मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाने के पीछे प्रमुख मकसद लोगों को विशेष रूप से बच्चों और युवा लोगों को ऑनलाइन और मोबाइल फ़ोन के सुरक्षित व अधिक जिम्मेदार उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना है।

अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस के मौके पर रेडियो के माध्यम से लोगों को एटीएम व डेबिट कार्ड से जुड़ी ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में जागरूक किया जाता है। इस दिन पोस्टर व पंपलेट के जरिये भी लोगों को जागरूक किया जाता है। साइबर क्राइम सेल द्वारा इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों और युवा लोगों को इंटरनेट पर काम करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाता है।


Close Menu