'World Stroke Day: 29 October in Hindi | 'World Paralysis Day' | 'Vishwa Pakshaghat Diwas' par Nibandh (182 Words)


विश्व पक्षाघात दिवस

'विश्व पक्षाघात दिवस' प्रत्येक वर्ष 29 अक्टूबर को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस की शरुआत वर्ल्ड स्ट्रोक आर्गेनाईजेशन द्वारा 2006 में की गई थी। विश्व पक्षाघात दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

मानव के मस्तिष्क को नियमित रक्त संचार की जरूरत होती है। यदि रक्त संचार कम हो जाये तो मस्तिष्क कोशिकाओं के नष्ट होने संभावना रहती है। इससे स्ट्रोक या पक्षाघात हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि उच्च रक्तचाप (हाई बी.पी.) और डायबिटीज के मरीजों को पक्षाघात होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। इसलिए जरूरी है कि ब्लड प्रेशर को नियमित रखा जाये। यही नहीं, पक्षाघात की शुरुआती पहचान भी चुनौती है। हालांकि समय पर इलाज से इससे काफी हद तक बचा जा सकता है।

विश्व पक्षाघात दिवस के अवसर पर मेडिकल एसोसिएशनों द्वारा गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है जिसमें विशेषज्ञ पक्षाघात से बचाव, उसके प्रबंधन आदि पर व्याख्यान देते हैं। इस दिवस पर विशेषज्ञों द्वारा इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है तथा उसके बचाव के तरीकों को बताया जाता है।  


Close Menu