विश्व बचत दिवस
'विश्व बचत दिवस' प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना 31 अक्टूबर, 1924 को इटली से हुई।
बेहतर भविष्य के लिए लोगों को छोटी-छोटी बचत की आदत डालनी चाहिए। आम जरूरतों की छोटी-छोटी वस्तुओं पर होने वाले व्यर्थ के खर्चों पर थोड़ा ध्यान देकर बड़ी बचत की जा सकती है। विश्व बचत दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में बचत के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
विश्व बचत दिवस के अवसर पर विभिन्न बैंक अपने-अपने शिविर लगाकर लोगों को बचत के लिए बढ़ावा देते हैं। बचत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैंकों द्वारा स्कूलों, सहकारी, सांस्कृतिक, खेल-कूद, व्यवसायिक एवं महिला संगठनों की मदद भी ली जाती है।
Connect with Us!