'National Voters' Day: 25 January' in India in Hindi | 'Rashtriya Matdata Diwas' par Nibandh (170 Words)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' भारत में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। 'भारत निर्वाचन आयोग' का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था। भारत सरकार ने राजनीतिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को ही वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है और साथ ही यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। यह दि‍वस मतदाताओं में मतदान प्रक्रि‍या में कारगर भागीदारी के बारे में जानकारी फैलाने के रूप में भी प्रयोग कि‍या जाता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस में जगह-जगह आयोजन कर मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी जाती है। इस दिन कालेजों, महाविद्यालयों और कार्यालयों में मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। बच्चे प्रभातफेरी निकालते हैं और जागरूकता का संदेश देते हैं। जगह-जगह मतदान हेतु जागरूकता रैलियों का आयोजन भी होता है।  


Post a Comment

3 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)

Close Menu