Difference between "Prefix' & 'Suffix' in Hindi | 'Upsarg' aur 'Pratyay' men Antar


 उपसर्ग (Prefix)

  • जो शब्दांश अन्य शब्दों से पूर्व जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, उन्हें 'उपसर्ग' कहते हैं।
  • उदाहरणार्थ- अव+गुण= अवगुण। यहाँ 'अव' उपसर्ग है। 

प्रत्यय (Suffix)

  • शब्दों के अंत में जो अक्षर जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, उन्हें 'प्रत्यय' कहते हैं।
  • उदाहरणार्थ- पठन+ईय= पठनीय। यहाँ 'ईय' प्रत्यय है।

उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर
(Difference between Prefix & Suffix)


  • उपसर्ग ऐसे शब्दांश हैं जिनका स्वतंत्र रुप में प्रयोग नहीं होता है क्योंकि अलग से इनका कोई विशेष महत्व नहीं होता है जबकि प्रत्यय भाषा के बहुत छोटे खंड है, जिनका अर्थ भी निकलता है।
  • उपसर्ग सार्थक शब्दों के पहले लगते है और उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते है जबकि प्रत्यय सार्थक शब्दों के अंत में लगते है और उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं। 
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu