मेरा प्रिय वृक्ष
हर व्यक्ति की अलग-अलग क्षेत्र में अपनी अलग पसंद होती है। पशु, पक्षी, फूल, पत्ती, वृक्ष, नेता, शिक्षक, मित्र, पुस्तक, कवि, लेखक से लेकर अभिनेता और अभिनेत्री तक कोई न कोई ऐसा होता है जिसके बारे में हम कह सकते हैं कि इस क्षेत्र में यही मेरा पसंदीदा है।
जहाँ तक वृक्ष की बात है, मेरा प्रिय वृक्ष 'बरगद' है। बरगद, भारत का राष्ट्रीय वृक्ष भी है। इसे कई बार भारतीय बरगद के रूप में भी जाना जाता है। इसे 'वट' वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है।
बरगद का पेड़ अपनी टहनियों से लटकती जड़ों के कारण अति शीघ्र विशालकाय हो जाता है। बरगद के पेड़ की पत्तियां बड़ी एवं हरे रंग की होती हैं।
भारत में बरगद के पेड़ को पवित्र माना जाता है। हिन्दू धर्म में इस वृक्ष की विशेष मान्यता है तथा इसकी पूजा की जाती है।
0 Comments