Short Essay on 'Anant Chaturdashi' in Hindi | 'Anant Chaturdashi' par Nibandh (130 Words)

 
अनंत चतुर्दशी
 
'अनंत चतुर्दशी' हिन्दुओं का एक प्रसिद्द त्यौहार है। यह त्यौहार हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। यह त्यौहार जैन धर्म में भी पूर्ण हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जाता है।

प्रचलित मान्यताओं के अनुसार जब पांडव वनवास का कष्ट भोग रहे थे तो भगवान श्रीकृष्ण ने उनको अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने की सलाह दी थी। पांडवों ने इसके बाद पूरी निष्ठा से इस व्रत को किया था। जिससे उनके सभी संकट दूर हो गए थे।

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म में इस त्यौहार का बहुत महत्त्व है। भक्तगण भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और अपनी कलाई पर अनंत सूत्र बांधते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणेश विसर्जन किया जाता है। 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu