'कोरोना वायरस' (कोविद-19) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस के संक्रमण की शुरुआत माह दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में हुई थी। इस वायरस को इससे पहले कभी नहीं देखा गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रमुख लक्षणों में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। सोशल डिस्टैन्सिंग एवं लॉक डाउन का सहारा लिया जा रहा है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथों को साबुन से दिन में कई बार धोना चाहिए। अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें। मास्क और ग्लव्स का प्रयोग करें। जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।
कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहा है। यह वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। पिछले कुछ दिनों में यह वायरस दुनिया भर में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इसकी चपेट में आने से अब तक हज़ारों व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) ने कोरोना वायरस (कोविद-19) को महामारी घोषित कर दिया है।
1 Comments
thxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
ReplyDelete